फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 15 -- कायमगंज । कम्पिल क्षेत्र के गांव भड़ार निवासी सरवेंद्र कुमार अपनी भाभी रेखा देवी व दो भतीजी शिखा एवं सौम्या को लेकर बाइक से कायमगंज बाजार करने आया था जब वह बाजार कराकर घर वापस जा रहा था भी रास्ते मे गांव मेदपुर के पास बाइक से सामने से आ रहे क्षेत्र के गांव मऊ रसीदाबाद निवासी दिनेश दोनों की बाइको मे जोरदार आमने सामने भिड़ंत हो गयी और दोनों बाइक सबार दूर जा गिरे। धमाके व चीख पुकार की आवाज़ सुन आसपास के लोग उधर दौड़े और सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद दिनेश को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...