उरई, अक्टूबर 30 -- उरई। हिंडोखर व क्योलारी के बीच बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई जो दोस्त के साथ था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि, घायल साथी को इलाज के लिए ले जाया गया। रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम गंथरा निवासी 35 वर्षीय कमलेश साथी आकाश के साथ बुधवार शाम ग्राम खकसीस गया था। वहां से वह देर शाम वापस लौट रहा था। जैसे ही बाइक हिंडोखर व क्योलारी के बीच पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे कमलेश व आकाश सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। साथ ही टक्कर मारने वाला बाइक सवार भाग निकला। मौके से निकले लोगों ने तुरंत आकाश के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर डॉक्टरों न...