बिजनौर, जुलाई 26 -- चांदपुर-जलीलपुर मार्ग स्थित बीरोपुर के पास मध्य गंगा नहर पर दो बाइक आपस में भिड़ गई। बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना चांदपुर के गांव महमनपुर निवासी छोटे पुत्र दल सिंह अपनी बाइक से चांदपुर आ रहा था। खानपुर के पास छोटे की बाइक पर महिला ममता देवी बैठ गई। बीरोपुर मध्य गंगा नहर पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक छोटे की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें छोटे सिंह व ममता घायल हो गई। दूसरी बाइक पर बैठे महमूदपुर निवासी नईम व मुस्तफा पुत्रगण इमामुद्दीन, सोहिल पुत्र नासिर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर घायल दो को बिजनौर रेफर कर...