उन्नाव, नवम्बर 15 -- सफीपुर। आसीवन और सफीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग बाइकों की सीधी भिंड़त में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सफीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया। यहां चार की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आसीवन थाना क्षेत्र के मुंडा गांव के समीप देर शाम कुरसठ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अहमद शेर पुत्र इजहार अली की बाइक की टक्कर मुंडा गांव निवासी रामपाल की बाइक से हो गई। हादसे में रामपाल की वृद्ध पत्नी पंचों, अहमद व रामपाल घायल हो गई। दूसरी घटना सफीपुर कस्बा के तहसील समीप हुई। कस्बा के ही बाकरगंज मोहल्ला के रहने वाले अधेड़ नौशाद पुत्र मुख्तार की बाइक कंजियाना मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय शोयब पुत्र तबारक की बाइक से भिंड़ गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। सभी घायल को सफीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया। य...