बरेली, अगस्त 10 -- बरसेर/रामनगर। रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर घर लौट रहे दंपती की बाइक आंवला-शाहबाद हाईवे पर सामने से आए युवक की बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि महिला और उसका तीन साल का बेटा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आंवला थाना क्षेत्र के गांव उदयभानपुर उर्फ आनंदपुर में रहने वाले 28 वर्षीय सुरेंद्र पत्नी राजेश्वरी देवी और तीन साल के बेटे प्रमोद के साथ बाइक से राखी बांधने संभल जिले के थाना कुढ फतेहगढ़ के गांव मढइयां गए थे। शनिवार को घर लौट रहे थे। आंवला के गांव किटौना में रहने वाले ठाकुरदास अपनी ससुराल जा रहे थे। शाम करीब चार बजे आंवला-शाहबाद हाईवे पर हरदासपुर गांव मं राधाकुंच कॉलोनी के सामने दोनों की बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में सुरेंद्र और ठाकुरदास की...