औरैया, नवम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौराहे के पास गुरुवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हालत नाजुक देखते हुए चिचौली रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गांव जरुहौलिया निवासी प्रेमनारायण का 18 वर्षीय पुत्र मोहित सिंह गुरुवार सुबह बाइक से स्कूल की फीस जमा करने औरैया जा रहा था। जैसे ही वह देवकली चौराहे पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों और साथी छात्रों ने घायल मोहित को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी आं...