फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। नगला सुमान खां गांव निवासी 16 वर्षीय रितिक अपने रिश्तेदार आर्यन के साथ बाइक पर सवार होकर नगर के बाजार से घर वापस जा रहे थे। हाईवे पर कुसज्जापुर निवासी कन्हैयालाल अपने साथी राहुल को बैठाकर जा रहे थे। हरकमपुर निवासी रामऔतार ओर धर्मवीर भी बाइक से जा रहे थे। इटावा-बरेली हाईवे पर दो बाइकें आपस में भिड़ गयीं। इसमें रितिक की बाइक भी चपेट में आ गयी। एक्सीडेंट में पंाच लोग गंभीर रूप से घायल होगये। जबकि रितिक की मौके पर ही मौत हेा गयी। घायल में रिश्तेदार आर्यन को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जबकि अन्य घायलों कोसीएचसी लाया गया। जहां हालत...