कानपुर, दिसम्बर 4 -- बाइकों की भिड़ंत में घायल की उपचार के दौरान मौत -शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम झींझक, संवाददाता। बीती रात्रि कस्बा के मंगलापुर गांव के सामने दो बाइकों की आमने-समने भिड़ंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक गंभीर को हैलट कानपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। मंगलपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय जय सिंह अपनी बाइक से झींझक में मोबाइल रिचार्ज कराने गए थे। वापस घर आते समय मंगलापुर गांव के समीप सामने से अहेरीपुर जिला इटावा निवासी 32 वर्षीय सिंटू उर्फ रूआब सिंह की बाइक से आमने-सामने भिड़त हो गई। इससे जय सिंह के सिर में गम्भीर चोटे आई। सूचना पर पहुंची डायल-112 ने घायलों को सीएचसी झींझक में भर्ती कराया...