बदायूं, अक्टूबर 9 -- बिल्सी। रफीनगर-खितौरा मार्ग पर गांव अहमदनगर असौली के पास मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत में घायल बुजुर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का कछला घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव निवासी 70 वर्षीय सोबरन सिंह मंगलवार की सुबह पड़ोसी गांव फतेहपुर कूबरी निवासी लाखन सिंह पुत्र शिवलाल के साथ गंगा स्नान के लिए बाइक से कछला के लिए गए। वापस लौटते समय गांव रफीनगर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में घायल दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। प...