संभल, अप्रैल 29 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के कोकावास पुल पर सोमवार की रात बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में सात लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेस से सभी को चन्दौसी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसमें से सात वर्षीय बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव रतनपुर बरेनी निवासी आदर्श पुत्र अमर सिंह बाइक से अपनी चाची निशा पत्नी अशोक, दादी सावित्री, भतीजा लवप्रीत पुत्र भूरे और अथर्व पुत्र अशोक को बाइक से लेकर चन्दौसी के मुंसिफ रोड अपनी ससुराल आ रहा था। उधर, सामने से दूसरी बाइक पर बिलारी थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी सौरभ पुत्र हरनाम सिंह अपने गांव के ही अरविंद के साथ चन्दौसी से गांव जा रहा था, जैसे ही वह सोमवार की...