फतेहपुर, जनवरी 24 -- थरियांव। असोथर-थरियाव मार्ग पर कस्बे में शनिवार सुबह बाइकों की भिडंत में एक युवक सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। असोथर थाने के सातों जोगा निवासी 32 वर्षीय सर्वेश पुत्र मोतीलाल चिकन व मछली की ब्रिकी की दुकान चलाता था। शनिवार सुबह वह बाइक से ममेरे भाई की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मामा के गांव बेला थाना हथगांव जा रहा था। जैसे ही पिता पुत्र थरियांव कस्बे के श्याम नगर के पास पहुंचे, तभी सामने आ रहे खागा थाने के संवत गांव निवासी रामसागर पुत्र हीरालाल बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार इधर उधर गिर पड़े। तभी सड़क पर गिरे सर्वेश को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा डंपर सवार कुचलते हुए ...