कौशाम्बी, मार्च 6 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर चौराहे पर बुधवार की शाम बाइकों की भिड़ंत में एक अधेड़ की मौत हो गई। साथ रहे उनके साथी को गंभीर चोट आई हैं। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ खास गांव निवासी 69 वर्षीय घनश्याम सिंह किसानी करते थे। बुधवार की शाम वह पड़ोस में रहने वाले अपने साथी बेनी सिंह के साथ दावत खाने गए थे। लौटते वक्त पैगम्बरपुर चौराहे पर विपरीत दिशा से आए बुलेट सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार लगी कि मौके पर ही घनश्याम सिंह की मौत हो गई। वहीं, उनके साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को आननफानन एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से पीड़ित परिवारीजनों की रो-रोक...