प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- जेठवारा। थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के पास शनिवार देर रात बाइक भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के चमरूपुर शुक्लान निवासी 40 वर्षीय एक युवक देर रात बाइक से घर जा रहा था। जेठवारा में सामने से आए बाइक सवार अजय सरोज और कर्मवीर पटेल से उसकी टक्कर हो गई। इससे तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी बाघराय ले गई। वहां एक युवक की मौत हो गई। देर रात तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। जबकि अन्य दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...