कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल थाने के कोटिया पावर हाउस के समीप शुक्रवार रात बाइकों की भिड़ंत में मासूम समेत तीन लोग घायल हो गए। चरवा थाने के बल्लहा गांव निवासी रमेश कुमार यादव शुक्रवार को एयरपोर्ट थाने के काठगांव स्थित अपनी बहन के घर गए थे। रात में वह बाइक से मासूम भांजे प्रियांशु यादव और अंश यादव के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सरायअकिल थाने के कोटिया पावर हाउस के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू बाइक ने टक्कर मार दिया। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भागकर उन्हें उठाया और इलाज के लिए चायल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट ग...