बदायूं, अप्रैल 23 -- कादरचौक रोड पर हुई बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां परिजनों के आने पर दोनों को हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया। वहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उझानी के मोहल्ला श्रीनारायणगंज की प्रेम मिल कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय सीमा सक्सेना, 28 वर्षीय पुत्र विकास सक्सेना के साथ बाइक से आंगनबाड़ी केंद्र खोलने कादरचौक जा रही थीं। रास्ते में कादरचौक थाना क्षेत्र के भकोड़ा मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कादरचौक की भदरौल चौकी पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर परिजनों को हादसे की सूचना दी। हादसे में दूसरा बाइक सवा...