कौशाम्बी, जून 1 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा चौराहा के समीप रविवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार भाई-बहन समेत छह लोग जख्मी हो गए। सभी को मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पश्चिमशरीरा के फताहीपुर गांव का राकेश कुमार रविवार की सुबह अपनी पत्नी कौशल्या व बहन रेखा के साथ किसी काम से मंझनपुर जा रहा था। अषाढ़ा चौराहा के समीप सामने से आए बाइक सवारों से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। उस बाइक पर जाफरपुर महावां निवासी अमन, उसके मामा जयप्रकाश और नाना जगदीश कुमार सवार थे। टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार सभी छह लोग गिरकर लहूलुहान हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस बीच परिवार वाले तथा रिश्तेदार भी आ गए। परिजनों ने घायलों को पा...