कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- संदीपन घाट थाना इलाके के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी चायल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अमनी लोकीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय राजनारायण शुक्रवार शाम बाइक से दवा लेने पत्नी उर्मिला देवी के साथ पूरामुफ्ती गए थे। लौटते समय संदीपन घाट थाने के रसूलाबाद स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए वह सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान मूरतगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल दंपति को एम्बुलेंस से सी...