फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- कायमगंज । कंपिल रोड पर मेंदपुर गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिससे उन पर सवार पिता पुत्रों सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को आस पास के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से तीन को लोहिया अस्पताल के िलये रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी शिवकुमार अपने पुत्रों आयुष और तनिष्क के साथ अपनी ससुराल से बाइक द्वारा वापस लौट रहे थे। जब वह मेंदपुर गांव के पास पहुंचा सामने से आ रहे बाइक सवार कंपिल के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी अंकित की बाइक से भिड़ंत हो गई। उसकी बाइक पर गांव के ही सुखवीर और देव भी बैठे थे। दोनों बाइकों के टकराकर गिरने से सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने शिवकुमार, आयुष और अंकित को रेफर क...