गोंडा, मार्च 4 -- -मनकापुर रोड पर रेलवे क्रासिंग पर हुआ हादसा -दो छात्रों को जिला अस्पताल रेफर किया गया नवाबगंज, संवाददाता। टिकरी क्षेत्र मे स्थित एक इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे छात्रो की बाइक आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन छात्र घायल हो गए। मौके पर पहुचे लोगों ने एम्बुलेंस से छात्रो को सीएचसी पहुंचाया। इनमें दो छात्रों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के महंगूपूर गांव का सिद्धार्थ मिश्रा (17) अपने मित्र रविकेश निवासी सुभागपुर गोंडा के साथ बाइक पर सवार होकर कन्हैया बख्श इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे था। मनकापुर रोड पर किशुनदासपुर रेलवे क्रासिंग के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। दूसरी बाइक से मोतीगंज थानाक्षेत्र के महे...