अमरोहा, अक्टूबर 14 -- नौगावां सादात। बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग गंभीर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। सोमवार दोपहर हादसा अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर गांव बादशाहपुर के सामने हुआ। आमने-सामने से आ रहीं दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों की पहचान डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव असगरीपुर निवासी 35 वर्षीय रियाज तथा नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर कैंच 55 वर्षीय किसान चेतन के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को सूचना देते हुए घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बा...