संभल, सितम्बर 18 -- क्षेत्र के बेहटा जय सिंह गांव के पास बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बहजोई थाने में तैनात दो दरोगा की बाइक से सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में एक दरोगा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दरोगा की पहचान रहमत अली (55) पुत्र बिस्मिल्लाह खान, निवासी गौसपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल दरोगा पीपन सिंह पुत्र मनफूल सिंह निवासी फतेहपुर खेरी थाना फुगाना जनपद मुज्जफरनगर के रहने वाले हैं। उन्हें चन्दौसी में प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक ने भी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बहजोई थाने में तैनात दोनों दरोगा किसी विवेचना कार्य पर बाइक से निकले थे। जब वह बे...