हाथरस, मई 18 -- हाथरस। शहर के मेंडू गेट चौराहा पर दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें दम्पती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा निवासी बृजेश पुत्र अमरसिंह अपनी पत्नी पूनम को बाइक पर साथ लेकर कहीं से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच मेंडू गेट चौराहा पर उनकी बाइक व दूसरी बाइक में भिड़ंत हो गई। जिससे दम्पती व दूसरी बाइक सवार प्रवीन पुत्र मुकेश कुमार घायल हो गए। तीनों घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...