कौशाम्बी, अगस्त 10 -- अजुहा कस्बे के समीप रविवार दोपहर बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सभी को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अजुहा के भौंतर मोहल्ले का रामजी पुत्र इंदल शनिवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे अनीस चौधरी के साथ ससुराल डोडापुर गया था। रविवार को त्योहार मनाने के बाद वह घर लौट रहा था। अजुहा कस्बे के समीप सामने से आए बाइक सवार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। उस बाइक पर इलाके के हिसामपुर माढ़ो गांव का अनीस अहमद और उसकी भाभी सहाना सवार थीं। टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार सभी पांच लोग गिरकर लहूलुहान हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ...