कौशाम्बी, मई 31 -- करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर गांव के समीप शनिवार सुबह बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गई। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। करारी के सल्ल्हा गांव का मनोज कुमार शनिवार की सुबह अपनी पत्नी मनोरमा और तीन साल की बेटी राखी के साथ किसी काम से मंझनपुर जा रहा था। तुर्तीपुर के समीप सामने से आए बाइक सवार से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। उस बाइक पर सिराथू निवासी जयकेश और शारदा प्रसाद सवार थे। टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार सभी पांच लोग गिरकर लहूलुहान हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि तीन साल की राखी की हालत चिंताजनक है।...