कन्नौज, नवम्बर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर कस्बा सिकंदरपुर के पास तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के पलिया गांव निवासी शैलेंद्र पुत्र श्रीरामबहादुर सोमवार को अपनी पत्नी रेनू के साथ बाइक से कन्नौज जा रहे थे। जब वह लोग जीटी रोड हाइवे पर कस्बा सिकंदरपुर के पास पहुंचे, तभी सामने से आई दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद रेनू की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। उधर, ए...