सहरसा, नवम्बर 28 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। सहरसा -मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर तीरी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आमने - सामने जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और डायल 112 की टीम ने तुरंत घायलों को बैजनाथपुर स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार तेघरा बलुवाहा निवासी प्रियांशु कुमार और सरोज कुमार स्प्लेंडर बाइक से मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महिषी थाना क्षेत्र के तेलहर गांव निवासी रमन कुमार बुलेट बाइक से बैजनाथपुर से मधेपुरा की तरफ जा रहे थे। तीरी पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकों की आमने - सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रू...