कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- मंझनपुर, संवाददाता सिराथू रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर मंगलवार की दोपहर बाइकों की भिड़ंत में जख्मी हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज कराया जा रहा था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर छह का रहने वाला 24 वर्षीय खालिक पुत्र मोहम्मद शलीम अंडे की दुकान का संचालन करता था। दुकान में होने वाली कमाई से वह अपने बीमार पिता का इलाज व छोटे दो भाइयों समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की दोपहर खालिक बाइक से अपनी दुकान जा रहा था। जैसे ही वह सिराथू आरओबी पर पहुंचा तभी सामने से आए दूसरी बाइक पर सवार जयंतीपुर निवासी करन उर्फ भोला व दीपक से आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। घायलों को इलाज के लिए मे...