कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के बरलहा गांव के समीप पखवाड़ेभर पहले बाइकों की भिड़ंत में जख्मी हुए युवक की मंगलवार शाम इलाके के दौरान मौत हो गई। उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। करारी के गुवारा तैयबपुर गांव का 21 वर्षीय खुशनूर पुत्र इदरीश किसानी के कामों में पिता का हाथ बंटाता था। दो जुलाई को वह किसी काम से बाइक लेकर करारी बाजार जा रहा था। बलरहा गांव के समीप सामने से आए क्षेत्र के अगियौना निवासी बाइक सवार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में अगियौना के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। खुशनूर को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां मंगलवार की शाम उसकी भी सांसें थम गईं। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पीड़ित पर...