बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- बाइकों की भिड़ंत घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ककोड़ कोतवाली के गांव सलैमपुर जाट निवासी सुखपाल सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि गुरुवार को वह बीमार रिस्तेदार को देखने के लिए पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ लीलू 30 वर्ष के साथ बाइक से जा रहा था। जैसे ही बाइक दुल्हैरा गांव से आगे विद्या ज्ञान विद्यालय के पास पहुंचीं। तभी अनियंत्रित बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें नरेन्द्र को सिर में गंभीर चोटें आई। पुलिस के मदद से सिकंदराबाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...