बरेली, सितम्बर 21 -- नवाबगंज। पीलीभीत हाईवे पर दो बाइकें आमने सामने भिड़ गईं, जिसमें किसान की मौत ही गई, जबकि उसकी पत्नी और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र ऐमी गांव निवासी किसान नरेशचंद्र (36) शनिवार को नवाबगंज से दवाई लेने के बाद पत्नी कौशल्या देवी के साथ बाइक से घर जा रहे थे। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर धौरेरा गांव के पास सामने से तेज गति से आई बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में नरेशचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और दूसरी बाइक पर सवार बरेली के नाजिम और जीशान गंभीर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...