सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। हरियाणा से आ रहे युवक की बाइक में गांव उनाली के निकट दूसरा बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। करनाल के थाना इंद्री अंतर्गत गांव शेरगढ़ खालसा निवासी सतीश वर्मा ने बताया कि उनका 28 वर्षीय बेटा अजय वर्मा शनिवार को हरियाणा से बाइक पर सहारनपुर गया था। गांव उनाली के निकट गलत साइड से आ रहे दूसरी बाइक सवार ने बेटे की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...