बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- जहांगीराबाद में गुरुवार की देर शाम चांदौक दोराहा के पास दो बाईकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम चांदौक दोराहा स्थित फायर ब्रिगेड आफिस के पास आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां एक व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल हुई दंपति रविन्द्र और उसकी पत्नी शिवानी निवासी मौजपुर अनूपशहर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान गांव लोधई निवासी महेश(56) पुत्र भगवान सहाय के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह का कहना है माम...