संभल, फरवरी 25 -- थाना कुढफतेहगढ़ क्षेत्र स्थित रहोली रोड पर बाइकों की देर रात आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग भात मांगकर आ रहे थे। बाइक चला रहा दूल्हा भी गंभीर रूप से घायल हो ग¹या। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद रामपुर के थाना शाहबाद के गांव भड़ासी निवासी चंद्रभान पुत्र रूपसिंह की एक मार्च को शादी है। चंद्रभान सोमवार की सुबह अपनी मां हेमलता, मौसी किरन पत्नी नंदकिशोर निवासी गांव दानपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं व दो बच्चों पुष्कर व पूजा के साथ अपनी ननिहाल डिबाई भात मांगने गया था। वह देर रात ननिहाल से भात मांग कर लौट रहा था। जब वह थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव रहोली व अल्हैदादपुर चंपू के पास पहुंचा तो सामने से आई रही बाइक से आमने- सामने की भि...