कन्नौज, अक्टूबर 1 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर के छिबरामऊ चौराहे के पास गुरसहायगंज मार्ग पर सोमवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम रजलामऊ निवासी राहुल कुमार 26 वर्षीय पुत्र स्व. सुभाष चंद्र अपने मित्र देवेंद्र कुमार 23 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद्र के साथ सोमवार की देर शाम रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। छिबरामऊ चौराहे के निकट उनकी बाइक की टक्कर गंगागंज गुरौली निवासी ध्रुव कुमार 25 वर्षीय पुत्र धनपाल की बाइक से हो गई। भीषण टक्कर में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया। ध्रुव कुमार की नाजुक हालत को देखते ह...