कौशाम्बी, मई 26 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद सैनी थाना क्षेत्र के नांदेमई गांव के समीप रविवार शाम बाइकों की भिड़ंत में एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग जख्मी हो गए। इनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सैनी के टांडा निवासी 42 वर्षीय दिनेश पुत्र रणविजय किसानी करते थे। रविवार की शाम वह किसी काम से बाइक लेकर अजुहा जा रहे थे। नांदेमई गांव के समीप सामने से आए दूसरे बाइक सवारों से उनकी भिड़ंत हो गई। उस बाइक पर टांडा निवासी अमित कुमार पुत्र जागेश्वर व उसका साथी फतेहपुर जनपद के अशोथर थाना के नरैनी निवासी निलेश पुत्र रामभवन सवार थे। भिड़ंत होते ही दोनों बाइक पर सवार सभी तीनों लोग गिरकर लहूलुहान हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एम्बुले...