शामली, सितम्बर 22 -- शनिवार रात कांधला रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई थी तथा तीन युवक घायल हो गए थे। वहीं देर रात शामली जिला चिकित्सालय में दुर्घटना में घायल 20 वर्षीय साद की भी मौत हो गई थी। रविवार सुबह गमगीन माहौल में शव को कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक कर दिया। शनिवार रात 9 बजे कांधला रोड पर ऊंचा गांव पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह के गांव सांगा ठेड़ा निवासी 20 वर्षीय सुफियान की मौत हो गई थी जबकि उसकी मामा राखी राकिब निवासी गढी दौलत थाना कांधला और दूसरी बाइक सवार मोहल्ला आलकला निवासी 20 वर्षीय साद और आजाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। गंभीर हालत के चलते घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। वहीं शनिवार रात करीब 11 बजे शामली जिल...