पीलीभीत, सितम्बर 25 -- बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर आमने सामने से बाइकों की टक्कर हुई। जिससे एक बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे वाहन से दबकर घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र का रविन्द्र पुत्र डोरी लाल 28 बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में अपने रिश्तेदार के घर आ रहा था। तभी गांव जसोली के निकट बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिससे रविन्द्र सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही कार ने उसको दबा दिया। जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...