बलिया, सितम्बर 17 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास एक निजी बैंक के सामने मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार सीओ कार्यालय रसड़ा में तैनात सिपाही की मौत हो गई। जबकि कोतवाली में तैनात दूसरा सिपाही तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार लेखपाल घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार कराया गया। पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही की मौत की खबर पाकर रसड़ा कोतवाली पहुंचे परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया। पुलिस चौकी उत्तरी प्रभारी राजकेशर सिंह ने बताया कि देवगांव (आजमगढ़) थाना क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव निवासी 28 वर्षीय राहुल यादव सीओ रसड़ा कार्यालय में डाक...