मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़ेल गांव में मंगलवार की शाम छह बजे बाइकों की टक्कर में सफाईकर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के मुड़ेल गांव निवासी 20 वर्षीय अशोक शाम को बाइक से रतेह की ओर जा रहे थे। जैसे ही मुड़ेल नाले की पुलिया से पचास मीटर पहले पहुंचे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद अशोक और दूसरी बाइक पर सवार प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के बहियारी गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार मौर्य दोनों अचेत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने संतोष कुमार मौर्य को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृत युव...