शाहजहांपुर, मार्च 12 -- कलान, संवाददाता। बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। कलान थाना क्षेत्र के परौर रोड पर धर्म कांटा के पास आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बदायूं रेफर किया गया है। कलान क्षेत्र के गांव गुलौथी निवासी 24 वर्षीय प्रवेश मीरानपुर कटरा से मजदूरी कर मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान कलान की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार रूपेश व रामराज तथा प्रवेश की आमने-सामने मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। जिसमें प्रवेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं रुपेश और रामराज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को कलान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां ड...