मिर्जापुर, जुलाई 30 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के नैड़ी ओवरब्रिज के पास सोमवार की रात नौ बजे बाइकों की टक्कर में युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बरौंधा चौकी क्षेत्र के बनवां गांव निवासी 26 वर्षीय जयप्रकाश गांव के बैजूराम के 15 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही नैड़ी ओवरब्रिज के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही दूसरे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जयप्रकाश, बैजूराम और दूसरी बाइक पर सवार लालगंज के सेमरी गांव निवासी अंकित जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लालगंज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंकित को प्रयागराज भेज दिया गया है। घायल किशोर का उपचार चल...