अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा। नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर में भाई-बहन घायल हो गए। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत गंभीर बनी है। मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रंझौहा निवासी किसान चेतन सिंह का बेटा मधुर बीती चार सितंबर को अपनी बहन ममता के साथ किसी काम से रजबपुर आया था। शाम में करीब पांच बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। रजबपुर थाना क्षेत्र की सीमा में हाईवे पर एक ढाबे के सामने उनकी बाइक को गलत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मधुर व ममता गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल उपचार जारी है। थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने मामले में किसान...