संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर/धनघटा/लोहरैया, हिटी। रामजानकी मार्ग पर तामा के पास गुरुवार को बाइकों की टक्कर में पौली ब्लाक के कनिष्ठ सहायक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार किशोर घायल हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए और निजी साधन से दोनों को सीएचसी हैंसर भेजवाया, वहां डॉक्टरों ने कनिष्ठ सहायक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बेला बुजुर्ग गांव निवासी लाल साहब यादव (52) पुत्र स्वर्गीय हरिवंश यादव पौली ब्लॉक में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वे रोज की भांति गुरुवार को घर से बाइक से ड्यूटी के लिए पौली ब्लॉक मुख्यालय जा रहे थे। वह धनघटा क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर तामा के पास पहुंचे थे। तभी दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे म...