बलिया, दिसम्बर 9 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। बाइकों की टक्कर में मंगलवार को पूर्व विधायक के पुत्र की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर आफगां निवासी और पूर्व विधायक स्व. रफीउल्लाह के पुत्र 52 वर्षीय इसरार अहमद उर्फ गुड्डु किसी काम से कस्बा में आये थे। वह दोपहर बाद मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में फरासाटर गांव के भुआरी मोड़ के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना में इसरार के अलावे दूसरी बाइक पर सवार गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी 30 वर्षीय रितिक राय घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पर ...