मिर्जापुर, अक्टूबर 3 -- मड़िहान (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में गुरुवार को अपराह्न तीन बजे दो बाईकों में हुई आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे गंभीर रूप से चोटिल दो बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संतनगर थाना क्षेत्र के बभनी थपनवा गांव निवासी रामललित का 10 वर्षीय पुत्र अजीत व 8 वर्षीय आकाश नवरात्र के प्रथम दिन से अपने नानी के घर इसी थाना क्षेत्र के अमदहा गांव में रामलीला देखने गए थे l दशहरा के दिन रामललित खँतरा गांव निवासी अपने 18 वर्षीय भांजे नान्हक को बच्चों को बुलाने के लिए बाइक से अम्दहा गांव भेजा था l अपराह्न तीन बजे के करीब दोनों बच्चों को बाइक से लेकर नान्हक घर वापस आ रहा था। लालगंज कलवारी मार्ग स्थित बेदौली गांव के पास सामने से आए बाइक सवार सोन...