सोनभद्र, फरवरी 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर पुरना मोड़ के समीप शुक्रवार की रात दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। हादसे में पहली बाइक पर सवार चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भठवां गांव निवासी 38 वर्षीय उमेश बियार पुत्र तुलसी बियार रामगढ़ में ट्रैक्टर का मिस्त्री का काम करता था। वह काम खत्म होने के बाद अपने घर बाइक से जा रहा था। वहीं राबर्ट्सगंज की तरफ से दूसरी बाइक पर सवार होकर जा रहे पन्नूगंज थाना क्षेत्र के थुबियां कला गांव निवासी 42 वर्षीय रामसखी बिंद पुत्र रामाबिंद व 28 वर्षीय रमेश बिंद पुत्र स्व.व्यास मुनी बिंद की पुरना मोड़ के समीप आमने-साम...