अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- इंदईपुर/दुलहूपुर, संवाददाता। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हादसों में दो वृद्धों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बसखारी थाना क्षेत्र के कौड़ाही निवासी निर्मल निषाद (60) पुत्र रामनाथ बीते रविवार को शौच के लिए घर से बाहर जा रहे थे कि गांव में ही पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी थी। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल निर्मल को सीएचसी बसखारी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में गैर इरादतर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर सैदपुर भियांव निवासी मनोगी यादव (75) रविवार क...