दरभंगा, जनवरी 25 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो पुल के पास शनिवार की शाम करीब चार बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी निवासी शिक्षक अनिरुद्ध यादव के पुत्र सफाई पर्यवेक्षक रंजीत यादव बाइक से अपने घर जा रहे थे। उसी समय बहेड़ी की ओर से बेनीपुर नवटोलिया जा रहे मो. हामिद अपनी पत्नी और पांच वर्षीया पुत्री के साथ बाइक से आ रहे थे। जैसे ही दोनों की बाइक जरिसो पुल के पास पहुंची कि तेज रफ्तार में उनकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे, तब तक रंजीत यादव और पांच वर्षीया बच्ची मरजीना खातून की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना...