बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- बाइकों की टक्कर में दो की मौत, तीन अन्य जख्मी चंडी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास हुआ हादसा मृतकों में एक युवक पटना जिला का, दूसरा मनियारपुर का किशोर फोटो : चंडी हादसा-चंडी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास सोमवार को हादसे के बाद लोगों की भीड़। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 431, जैतीपुर-हरनौत मार्ग पर सोमवार को दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये। मृतकों में मनियारपुर गांव निवासी रंजन कुमार का 15 वर्षीय पुत्र आयुष्मान कुमार और पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भुआपुर गांव निवासी मीकू कुमार शामिल है। घायल मीकू की पत्नी, मनियारपुर गांव का सूरज कुमार व रविकांत कुमार की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरज ...