पीलीभीत, मई 10 -- बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर आमने सामने से बाइकों की टक्कर में दम्पति समेत चार घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अदिलाबाद निवासी जयपाल पुत्र रामनाथ 27 अपनी पत्नी पूजा व पुत्री अंजू के साथ बरखेड़ा के एक गांव में गयी हुई थी। वह अपनी पत्नी व बच्ची के साथ घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में गांव गझेड़ी निवासी फूलबाबू की बाइक से बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे जयपाल व सकी पत्नी पूजा तथा दूसरी बाइक पर सबार फूलबाबू व रासिद घायल हो गये। मौके पर पहुंची ऐम्बुलेंश ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...